Current Affairs Daily Hindi Quiz: 05 अप्रैल 2022

Current Affairs Daily Hindi Quiz: Unique Education Portal परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. 



1. नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) के नए कमांडेंट कौन बने ?





ANSWER= (A) अजय कोचर
Explain:- नेशनल डिफेंस एकेडमी के नए कमांडेंट के रूप में एयर मार्शल अजय कोचर को नियुक्त किया गया । अजय कोचर नेशनल डिफेंस एकेडमी के कमाडेंट एयर मार्शल संजीव कपूर की जगह लेंगे । अजय कोचर को भारतीय नौसेना में साल 1988 में कमीशन किया गया था । अजय कोचर ने अपनी ग्रेजुएशन डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन से की है ।

 

2. सब्जी उत्पादक सूची मे भारत का कौन-सा राज्य शीर्ष स्थान पर रहा ?





ANSWER= (D) उत्तर प्रदेश
Explain:- उत्तर प्रदेश राज्य सब्जी उत्पादक सूची में भारत में शीर्ष स्थान पर रहा । उत्तरप्रदेश साल 2021-22 में 10 लाख टन फसल उत्पादन कर पहला स्थान हासिल किया है । वही पश्चिम बंगाल फसल उत्पादक की सूची में दूसरे स्थान पर रहा । उत्तर प्रदेश में सब्जियों का उत्पादन 29.58 मिलियन टन होने की उम्मीद है । उत्तर प्रदेश की राजधानी का क्या नाम है = लखनऊ उत्तर प्रदेश के वर्तमान गवर्नर कौन है = आनंदी बेन पटेल उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है = योगी आदित्यनाथ

 

3. किस बैंक ने 12325 करोड रुपए में सिटी बैंक के भारतीय उपभोक्ता व्यवसाय का अधिग्रहण किया ?





ANSWER= (A) एक्सिस बैंक
Explain:- एक्सिस बैंक ने 1.6 बिलियन डॉलर यानि की 12325 करोड रुपए में सिटी बैंक के भारतीय उपभोक्ता व्यवसाय का अधिग्रहण किया । जिसमे लेन-देन सिटीबैंक इंडिया के उपभोक्ता बैंकिंग व्यवसायों सहित होगा, जिसमें खुदरा बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, उपभोक्ता ऋण और धन प्रबंधन शामिल हैं। एक्सिस बैंक की स्थापना कब की गई थी = 1993 एक्सिस बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है = मुंबई एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ कौन है = अमिताभ चौधरी

 

4. अंडमान और निकोबार द्वीप के नए पुलिस महानिदेशक कौन बने ?





ANSWER= (B) नीरज ठाकुर
Explain:- नीरज ठाकुर साल 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं । जोकि वर्तमान में दिल्ली पुलिस में स्पेशल सेल के स्पेशल कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं । जोकि 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी सत्येंद्र गर्ग की जगह लेंगे । अंडमान निकोबार की राजधानी का क्या नाम है = पोर्ट ब्लेयर

 

5. उत्तर प्रदेश विधानसभा के नए अध्यक्ष कौन बने ?





ANSWER= (C) सतीश महाना
Explain:- उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री सतीश महाना को उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में चुना गया। सतीश महाना उत्तर प्रदेश विधानसभा के 18वें अध्यक्ष बने हैं । जोकि कानपुर जिले से अध्यक्ष का पद संभालने वाले दूसरे नेता बने है । इससे पहले वर्ष 1990 में कानपुर के हरिकिशन श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष बने थे ।

 

6. Types Questions





ANSWER= (A) Types 2nd options
Explain:-

 

7. Types Questions





ANSWER= (A) Types 2nd options
Explain:-

 

8. Types Questions





ANSWER= (A) Types 2nd options
Explain:-

 

9. Types Questions





ANSWER= (A) Types 2nd options
Explain:-

 

10. Types Questions





ANSWER= (A) Types 2nd options
Explain:-

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.