GK Questions || GK Questions And Answer || GK || GK Questions In Hindi || Episode - 02



GK Questions || GK Questions And Answer || GK || GK Questions In Hindi || Episode - 02

Gk Questions in Hindi – यहाँ प्रकाशित किए गए जनरल नॉलेज (जीके) के महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर सामान्य ज्ञान के सभी विषयों पर आधारित है, जीके के यह सभी प्रश्न हिंदी भाषित है जोकि UPSC, SSC, BANK, Railway और Interview जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.



Top gk questions in Hindi with answers (जीके के सवालों के जवाब) for competitive exams.

यहाँ पढ़िए जनरल नॉलेज (जीके) से जुड़े सामान्य ज्ञान के हिंदी में महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए.



प्रश्न 1. पृथ्वी पर दिन और रात होते हैं ?
(A) दैनिक गति के कारण
(B) वार्षिक गति के कारण
(C) छमाही गति के कारण
(D) तिमाही गति के कारण

उत्तर: (A) दैनिक गति के कारण


प्रश्न 2. सबसे बड़ा ग्रह है ?

(A) बृहस्पति
(B) पृथ्वी
(C) युरेनस
(D) शुक्र

उत्तर: (A) बृहस्पति


प्रश्न 3. सबसे छोटा ग्रह है ?

(A) मंगल
(B) शनि
(C) बुध
(D) नेप्चून

उत्तर: (C) बुध


प्रश्न 4. अगुलहास धारा किस महासागर में बनती है ?

(A) प्रशान्त महासागर में
(B) हिन्द महासागर में
(C) आर्कटिक महासागर में
(D) अन्य

उत्तर: (B) हिन्द महासागर में


प्रश्न 5. पृथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोड किसका बना होता है ?

(A) ताँबा और जस्ता
(B) निकेल और ताँबा
(C) लोहा और जस्ता
(D) लोहा और निकेल

उत्तर: (D) लोहा और निकेल


प्रश्न 6. मैंगनीज के उत्पादन में भारत का दूसरा स्थान है, प्रथम देश कौन सा है ?

(A) फ्रांस
(B) रुसी संघ
(C) कनाडा
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

उत्तर: (B) रुसी संघ


प्रश्न 7. निम्नांकित में से कौन देश कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक है ?

(A) ब्राजील
(B) भारत
(C) अमेरिका
(D) चीन

उत्तर: (C) अमेरिका


प्रश्न 8. इनमें किसको जापान का मैनचेस्टर कहा जाता है ?

(A) ओसाका
(B) टोकियो
(C) नागासाकी
(D) याकोहामा

उत्तर: (A) ओसाका


प्रश्न 9. भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान 'Deccan Educational Society' नामक संस्था की स्थापना किसने की थी ?

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी

उत्तर: (C) बाल गंगाधर तिलक


प्रश्न 10. 1857 के गदर के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?

(A) लॉर्ड केनिंग
(B) नील आर्मस्ट्रांग
(C) जॉन मथाई
(D) अन्य

उत्तर: (A) लॉर्ड केनिंग


Bonus Question
'भारत भारतीयों के लिए ' नारा किस संस्था ने दिया था ?

(A) अशासकीय संस्था
(B) आर्य समाज ने
(C) ब्राह्म समाज ने
(D) अन्य

उत्तर: (B) आर्य समाज ने

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.