GK Questions || GK Questions And Answer || GK || GK Questions In Hindi || Episode - 03
Gk Questions in Hindi – यहाँ प्रकाशित किए गए जनरल नॉलेज (जीके) के महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर सामान्य ज्ञान के सभी विषयों पर आधारित है, जीके के यह सभी प्रश्न हिंदी भाषित है जोकि UPSC, SSC, BANK, Railway और Interview जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.
Top gk questions in Hindi with answers (जीके के सवालों के जवाब) for competitive exams.
यहाँ पढ़िए जनरल नॉलेज (जीके) से जुड़े सामान्य ज्ञान के हिंदी में महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए.
Questions:
1. किस राज्य में सरकारी स्कूलों में "होबी हब" स्थापित करने की योजना शुरू की ?
दिल्ली सरकार ने पाठयक्रम गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए स्कूल के समय के बाद दिल्ली में सरकारी स्कूलों के लिए होबी हब स्थापित किए।
यह प्रोजेक्ट सिंगल शिफ्ट सरकारी स्कूलों में लागू किए जाएंगे। दिल्ली सरकार नए शैक्षणिक सत्र के दौरान स्कूल के बाद नृत्य संगीत कला और शिल्प गतिविधियों में बच्चों की रुचि को बढ़ावा देने के लिए इस परियोजना पर कार्य करेगी।
दिल्ली के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है = अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के वर्तमान उपमुख्यमंत्री कौन है = मनीष सिसोदिया
2. टाटा समूह ने किस नाम से सुपर एप्लीकेशन लांच किया ?
टाटा समूह ने Neu नाम से सुपर एप्लीकेशन लॉन्च की। जिसमे माध्यम से वह अपने डिजिटल डिवीजन का विस्तार करेगी ।
इस मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। न्यू मोबाइल एप्लीकेशन अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और रिलायंस समूह के जिओमार्ट जैसी मोबाइल एप्लीकेशन है
टाटा का Neu ऐप एक ही प्लेटफॉर्म पर हवाई जहाज, होटल, दवाएं और किराने का सामान एक साथ लाएगा ।
3. लॉन्च पुस्तक "क्वीन ऑफ फायर" की लेखिका कौन है ?
महत्वपूर्ण बाते -: प्रसिद्ध लेखिका एवं इतिहासकार देविका रंगाचार्य ने अपनी नई पुस्तक "क्वीन ऑफ़ फायर" लॉन्च की ।
क्वीन ऑफ फायर उपन्यास झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की कहानी को बताती हैं । जिसमे रानी लक्ष्मीबाई के सैनिकों और राजनेता के रूप में उनकी यात्रा को विस्तारपूर्वक बताया गया है ।
4. रिचर्ड हॉवर्ड का निधन हुआ है वह एक प्रसिद्ध क्या थे ?
महत्वपूर्ण बाते -: प्रसिद्ध अमेरिकी कवि रिचर्ड हावर्ड का 92 वर्ष की आयु में निधन हुआ ।
रिचर्ड हावर्ड को पुलित्जर पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है ।
वह एक अमेरिकी कवि, साहित्यिक आलोचक, निबंधकार, शिक्षक और अनुवादक थे।
हॉवर्ड ने 1970 में 'अनटाइटल्ड सब्जेक्ट्स' के लिए पुलित्जर पुरस्कार जीता और 2008 में 'विदाउट सेइंग' के लिए नेशनल बुक अवार्ड फाइनलिस्ट थे।
5. एचपी ने कितने अरब डॉलर मे Poly का आधिग्रहण किया ?
महत्वपूर्ण बाते -: एचपी कंपनी ने 1.7 अरब डॉलर मे Poly नामक कपनी का अधिग्रहण किया।
Poly मुख्यतः हैंडसेट एवी सम्मेलन कक्ष उपकरण जैसे डेस्क फोन और सॉफ्टवेयर का निर्माण करती हैं ।
एचपी के हाइब्रिड काम में तेजी लाने के लक्ष्य के साथ, एचपी ने एक दूरस्थ डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर आपूर्तिकर्ता टेराडिसी का अधिग्रहण करने के आठ महीने बाद Poly का अधिग्रहण करने का निर्णय लिया है ।
एचपी कंपनी की स्थापना कब की गई थी = 1998
एचपी कंपनी का मुख्यालय कहां स्थित है = कैलिफोर्निया
6. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में किसे जलवायु विशेषज्ञ नियुक्त किया ?
महत्वपूर्ण बाते -: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने डॉ इयान फ्राई को मानव अधिकारों और जलवायु परिवर्तन के लिए दुनिया का पहला स्वतंत्र विशेषज्ञ नियुक्त किया ।
उन्हें अगले 3 सालों की अवधि के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के स्वतंत्र विशेषज्ञ के रूप में नामित किया गया है । जिनके पास तुवालू और ऑस्ट्रेलिया की दोहरी नागरिकता है ।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के अध्यक्ष कौन है = फ़ेडरिको विलेजास
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद मुख्यालय कहां स्थित है = स्विट्जरलैंड
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की स्थापना कब की गयी थी = 15 मार्च 2006
7. भारत और किस देश के बीच 8 साल बाद जयनगर जनकपुर रेल सेवा शुरू की गई ?
महत्वपूर्ण बाते -: भारत और नेपाल देश के बीच 8 साल बाद बिहार के जयनगर से नेपाल के कुर्था के बीच जनकपुर रेल सेवा की शुरुआत की गई ।
इस रेल सेवा के शुरू होने से भारतीय लोग सीता माता के माईके तक की यात्रा कर सकेंगे । इसे रेल सेवा की कुल लंबाई 65 किलोमीटर है ।
जयनगर कुर्ता, बिजलपुरा और बद्रीबास के बीच बने इस रेलवे खंड की कुल लागत 9 बिलियन नेपाली रूपी है ।
8. एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने ?
महत्वपूर्ण बाते -: अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को भारत और एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति घोषित किया गया ।
ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के मुताबिक अडानी की कुल नेटवर्थ 100 बिलियन डॉलर साल 2022 में पहुंच गई है । जिसके आधार पर वह दुनिया के 10वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं ।
वही मुकेश अंबानी इस सूची में 11वें स्थान पर रहे जिनके नेटवर्क साल 2022 में 99 बिलियन डॉलर रही है ।
9. राष्ट्रीय समुद्री दिवस कब मनाया गया ?
महत्वपूर्ण बाते -: 5 अप्रैल 2022 को भारत में राष्ट्रीय समुद्री दिवस का 59वां संस्करण मनाया गया ।
राष्ट्रीय समुद्री दिवस का विषय Sustainable Shipping Beyond Covid-19 रखा गया है ।
राष्ट्रीय समुद्री दिवस हर साल अंतरमहाद्वीपीय वाणिज्य और वैश्विक अर्थव्यवस्था को दुनिया के एक कोने से दूसरे कोने तक माल परिवहन के सबसे सुव्यवस्थित, सुरक्षित और मजबूत, पर्यावरण के अनुकूल दृष्टिकोण के रूप में समर्थन करने में जागरूकता को चित्रित करने के लिए मनाया जाता है।
पहली बार राष्ट्रीय समुद्री दिवस 5 अप्रैल 1964 को मनाया गया था ।
10. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कौन बने ?
महत्वपूर्ण बाते -: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के प्रबंध निर्देशक के रूप में विकास कुमार को नियुक्त किया गया ।
विकास कुमार दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के पूर्व प्रबंध निदेशक मंगू सिंह की जगह लेंगे । जिनका कार्यकाल 31 मार्च 2022 को समाप्त हुआ है ।
ई श्रीधरन और मंगू सिंह के बाद कुमार डीएमआरसी के तीसरे प्रबंध निदेशक हैं। वह पांच साल की अवधि के लिए इस पद पर रहेंगे।
Read More:
जीके प्रश्न और उत्तर हिंदी में – GK Questions in Hindi || Part - 01
जीके प्रश्न और उत्तर हिंदी में – GK Questions in Hindi || Part - 02
If you have doubt, comment me.
Thank you for visiting.